तेल की कीमतों पर भाजपा सांसद ने अपने ही सरकार को घेरा

ख़बरें अभी तक। कैथल पहुंचे भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने पत्रकारों से बात करते हुए अपने ही सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा की सरकार पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमते बड़ाकर कर लोगों को दोनों हाथों से लूटने के मंसूबे पर चल रही है. जिससे की किसान वह आमजन परेशानी का सामना कर रहा है.

वहीं उन्होंने अनिल विज की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अनिल विज को लॉ एंड आर्डर का पालन करना चाहिए दूसरों की बातों में आकर कार्यवाही नहीं करनी चाहिए. दूसरे व्यक्ति को भी बोलने का मौका देना चाहिए था, जिसकी वजह से हाईकोर्ट को अनिल विज से जवाब मांगना पड़ा. गौरतलब है कि कैथल में भीती जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में जनस्वास्थ्य विभाग के SDO वेदपाल को बिना सुने ही ससपेंड व बाहर फेंकने के आदेश जारी किए थे.

वहीं सैनी ने इनेलो पार्टी के जेल भरो आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि ये ओमप्रकाश चोटाला की रणनीति है और जेल से बाहर आधा परिवार ओमप्रकाश चोटाला को रास नहीं आ रहा उनको लगता है की जब आधा परिवार जेल में है तो आधा परिवार जेल से बाहर क्यों है.