इंटरनेशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप में रेवाड़ी के खिलाड़ियों ने फहराया परचम

ख़बरें अभी तक। नेपाल के काठमांडू में आयोजित इंटरनेशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप2018 में भारत सहित 14 देशों ने भाग लिया. इस चैंपियनशिप में एकेडमी के 12 खिलाड़ियों ने भी भाग लिया और 5 खिलाड़ियों ने गोल्ड, सिल्वर, व कांस्य पदक जीते.

वहीं आरती ने U-14 में गोल्ड, लोकेश U-16 में कांस्य, डिंगराम U-14 में कांस्य, सौरभ U-13 में सिल्वर, चंदन U-16 में सिल्वर मैडल प्राप्त किया. इन सभी विजेता खिलाड़ियों का रेवाड़ी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया और जनस्वस्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने भी सम्मान समारोह में पहुंचकर पदक विजेता खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद दिया और सरकार से मिलने वाली सहायता भी उन्हें प्रदान करने का वायदा किया. उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों के माता-पिता भी बधाई के पात्र है, जिन्होंने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए.