योग दिवस की तैयारियों को लेकर 28 को बैठक

ख़बरें अभी तक। हिसार- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों व जरूरी प्रबंधों के लिए उपायुक्त अशोक कुमार मीणा 28 मई को दोपहर 1 बजे अधिकारियों व संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और कार्यक्रम के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित करेंगे.

उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 21 जून को चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. योग दिवस कार्यक्रम में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 1 जून से विभिन्न तिथियों को प्रशिक्षण शिविरों तथा योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों व इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारियां निर्धारित करने के लिए 28 मई को दोपहर 1 बजे लघु सचिवालय के जिला सभागार में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा. बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी व पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी भाग लेंगे. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित तिथि व समय पर बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें.