डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पर ट्रेनिंग ले रहे अध्यापको ने लगाया दबंगई,अभद्रता व वसूली का आरोप

खबरें अभी तक। हरदोई में डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने डीएम से सण्डीला के न्यू आदिल महाविद्यालय के प्रबंधक पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है और प्रबंधक से संबधित ज्ञापन डीएम को सौपा है। मामले में डीआईओएस ने जांच कमेटी गठित कर जांच शुरू करायी है।
प्रशिक्षु आकाश सिंह आकांक्षा सिंह पूनम सिंह गौरव तिवारी मोहित शर्मा दीपमाला पांडेय साहित आदि प्रशिक्षुओं बताया कि हम लोग “एन आई ओ सी” से डी एल एड का प्रशिक्षण ले रहे है और सेन्टर के प्रंबधक मुसाहिब अली जो कि पेशे से एक “वकील” है और इन्होंने शिक्षा को एक व्यवसाय बना लिया है जिसके कारण शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है.
“एन आई ओ सी” हम सब लोंगो को प्रशिक्षण केन्द्र पर आकर प्रशिक्षण लेने के लिए निर्देशित किया है जो कि पूर्ण रूप  से निशुल्क है पर न्यू आदिल महा विद्यालय के प्रबंधक हम सभी लोंगो से प्रशिक्षण के लिए 15000 रू प्रति प्रशिक्षार्थी व 500 रू प्रयोगात्मक रूपये की मोटी रकम मांग रहे है और साथ ही साथ प्रबंधक  शिक्षार्थियों पर दबाव बना रहा है और इसके अलावा प्रबंधक धमकी दे रहा है कि यदि आप लोगों ने पैसे नही जमा किये तो आप लोगों को अनुत्तीर्ण की मार्कशीट मिलेगी और यदि किसी ने कहीं इसके बारे में कोई शिकायत की तो उसकी मार्कशीट में कोई न कोई कमी जरूर मिलेगी और उस व्यक्ति को “डी एल एड” नही करने दुंगा.
इसके अलावा जिलाधिकारी से बताया कि “एन आई ओ सी” से कोई भी सूचना समय पर नहीं दी जाती है और जब हम लोगों को किसी सूचना के बारे में पता चलता थे कहते है कि अब डेट निकल गई है और अब कुछ नही हो सकता है और अगर सही से प्रशिक्षण करना है तो शुल्क जमा कर दो और प्रशिक्षुओं ने बताया की उनके पास आडियो क्लिप उपल्ब्ध है और साहब शुल्क देने के लिए हम लोगों के पास पैसे नही है सभी पीडि़त प्रशिक्षुओं ने न्यू आदिल महा विद्यालय के प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही करने की अपील की है।