कलानौर सफाई कर्मचारियों ने थाली व घंटी बजाकर जताया रोष

खबरें अभी तक। कलानौर नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की हड़ताल वीरवार को 17 वे दिन में प्रवेश कर गई। हड़ताल के 17 वे दिन कलानौर में सफाई कर्मचारियों ने थाली व घंटी बजा कर कस्बे में रोष यात्रा निकाली। सफाई कर्मचारी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के घर के सामने भी पहुंचे। वहां पर भी उन्होंने थाली ,घंटी बजा अपना रोष जताया ।

इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों ने समान काम ,समान वेतन ,कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने संबंधी अन्य मांगों को भी उठाया। कस्बे में रोष यात्रा के दौरान सफाई कर्मचारियों ने जमकर सरकार विरोधी नारे भी लगाए। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि वह 17 दिन से हड़ताल पर बैठे हैं ।लेकिन अभी तक सरकार द्वारा उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है ।

अगर आगे भी सरकार नहीं मानी तो वे 25 मई से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे । जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी। उन्होंने बताया कि आज उन्होंने थाली व घंटी बजा कर कुंभकर्णी नींद सोई हुई सरकार को जगाने का काम किया है कि सरकार जागो व उनकी मांगों को पूरा करो।