जेल में एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल को हुआ सीने में दर्द

खबरें अभी तक। एसआरएस महाघोटाले के मास्टरमाइंड आरोपी अनिल जिंदल की तबियत खराब होने के कारण उन्हें फरीदाबाद के मेट्रो मल्टीस्पेशलटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. आपको बता दे की जेल में किसी भी कैदी की तबियत खराब होने के चलते कैदी का इलाज सरकारी हस्पताल में ही करवाया जाता है. लेकिन एसआरएस के चेयरमैन अनिल जिंदल की जब तबियत खराब हुई तो उन्हें सीधे बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया.
जबकि सरकारी हस्पताल में हार्ट सेंटर उपलब्ध है.  दरअसल निवेशकों के हजारो करोड़ रूपये डकारने वाले अनिल जिंदल और उसके चार अन्य पार्टनर इन आरोपों के चलते जेल में है इनको करीब दो महीने पहले अदालत ने गिरफ्तारी के बाद फरीदाबाद की नीमका जेल भेज दिया था. तबसे यह सभी आरोपी नीमका जेल में है.
मेट्रो हॉस्पिटल के निदेशक डाक्टर एसएस बंसल ने बताया की अनिल जिंदल दिल का मरीज है जिसका इलाज उनके हॉस्पिटल में पहले किया जा चूका है आज उन्हें घबराहट और छाती में दर्द के चलते यहाँ दाखिल किया गया है जिसको लेकर उनके जरूरी टेस्ट करवाए जा रहे है और उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही इलाज शुरू हो पायेगा।