भारत को पहले वनडे में लगा तगड़ा झटका, जाधव टीम से बाहर

खबरें अभी तक। रविवार से भारत और श्रीलंका के बीच शुरू हो 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है। मिडिल ऑडर बल्लेबाज केदार जाधव चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से जाधव टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तमिलनाडु के युवा एमएस वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है।

भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच रविवार को धर्मशाला में सुबह 11:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में ओपनर शिखर धवन के खेलने पर भी संदेह है। उन्हें वायरल फीवर है।

कप्तान विराट को इस सीरीज में आराम दिया गया है। उनकी जगह कप्तानी का भारत ओपनर रोहित शर्मा पर रहेगा। वॉशिंगटन सुंदर को श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है। उन्हें इस साल के शुरू में आईपीएल 10 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स में चोटिल रविचंद्रन अश्विन की जगह शामिल किया गया था। सुंदर ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्सर पटेल, कुलदीप यादव, यजवेंद्र चहल, जसप्रीत बूमराह, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, वॉशिंगटन सुंदर