बसों की कमी को लेकर छात्राओं का गुस्सा फूटा

ख़बरें अभी तक। चरखी दादरी- जिले के गांव मेहड़ा के छात्र-छात्राओं को बसों की कमी व बसें नहीं रूकने से परेशान होकर झोझू-भिवानी रोड को जाम कर दिया. इस दौरान छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर रोष जताया और रोडवेज विभाग से सुचारू रूप से बसें चलाने की मांग की. जाम के कारण रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई थी. करीब एक घंटे के बाद रोडवेज अधिकारी मौके पर पहुंचे और आश्वासन देकर जाम खुलवाया.

गांव मेहड़ा की दर्जनों छात्राएं झोझू कलां के स्कूल व कॉलेजों में पढ़ने जाती हैं. आज सुबह बसें नहीं आने के कारण छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा और मानव श्रृंखला बनाकर झोझू-भिवानी रोड जाम कर दिया. जाम के कारण रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई थी. छात्राओं के साथ ग्रामीण व छात्र भी जाम स्थल पर पहुंच गए और अवरोध डालकर रोष जताया. छात्राओं व ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव से झोझू कलां जाने के लिए सुबह बसें नहीं आने के कारण उनको पैदल ही स्कूल-कॉलेजों में जाना पड़ रहा है. इस बारे में रोडवेज विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया था. लेकिन बसें सुचारू रूप से नहीं चलने से वे पैदल ही स्कूल व कॉलेजों में जा रही है. जाम की सूचना मिलने पर रोडवेज अधिकारी चीफ इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक रोहतास व जयप्रकाश मौके पर पहुंचे और छात्राओं व ग्रामीणों को समय पर बसें चलाने के साथ-साथ यहां से गुजरने वाली बसों को रोकने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.