कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ आज करेंगे झज्जर का दौरा

खबरें अभी तक। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ सोमवार को झज्जर का दौरा करेंगे। जानकारी देते हुए बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सोमवार 21 मई को सोमवार की सुबह 11  बजे गांव सिकंदरपुर में राउमावि के नवनिर्मित भवन तथा उखलचना जाने वाली सड़क का उद्घाटन करेंगे। लघु सचिवालय परिसर स्थित संवाद भवन में विकास एवं पंचायत मंत्री दीनबंधु सर छोटू राम ग्रामोदय योजना को लेकर तीन अलग-अलग सत्रों में बहादुरगढ़, बेरी व झज्जर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के प्रतिनिधियों की बैठक लेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि संवाद भवन झज्जर में बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव आसौदा सिवान, बामनौली, कानौंदा, कसार, लडरावण व मांडोठी, 12  बजे बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव बरहाणा, छारा, दुजाना, खरमाण व माजरा दूबलधन तथा 1. 30  बजे झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गांव बहु, बिरोहड़, खानपुर खुर्द, मातनहेल व ग्वालिसन के ग्रामीणों के साथ विकास एवं पंचायत मंत्री योजना को लेकर चर्चा करेंगे। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.