क्रिकेट जगत में गेल ने खेली एक और खतरनाक पारी

खबरें अभी तक। क्रिस गेल क्रिकेट जगत के धाकड़ बल्लेबाजों में एक है उनकी हर एक पारियां दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देती है. वेस्टइंडीज़ के धुआंधार बल्लेबाज़ क्रिस गेल जब अपने रंग में आते हैं तो दुनिया का बड़े से बड़ा मैदान भी उनके लिए छोटा लगने लगता है. गेल ने एक बार फिर से मैदान पर अपना दमदार खेल दिखाते हुए सिर्फ 51 गेंदों पर 126 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर विरोधियों के होश उड़ा दिए. गेल ने ये पारी शुक्रवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में रंगपुर राइडर्स के खिलाफ खेली. इस पारी के दौरान गेल टी-20 में 800 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ भी बन गए.

गेल ने दिलाई शानदार जीत-

बीपीएल में खुलना टाइटंस के लिए खेलते हुए गेल ने ये धमाकेदारी पारी खेली. इस पारी में इस धुरंधर बल्लेबाज़ ने 14 बार गेंद को हवाई रास्ते से बाउंड्री के पार पहुंचाया तो इस पारी में उन्होंने 6 चौके भी जमाए. गेल ने नाबाद 126 रन की पारी तो खेली ही साथ ही साथ अपनी टीम को एलिमिनेटर मैच में 8 विकेट से जीत भी दिलाई. टी-20 क्रिकेट में गेल का 19वां शतक भी रहा.

गेल के टक्कर में कोई नहीं-

इस मैच में गेल ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. इस मैच में लगाया गया 13वां छक्का उनके करियर का 800वां छक्का था. गेल के नाम अब 318 टी-20 मैचों में 801 छक्के हैं. जिनमें से 103 छक्के उन्होंने इंटरनेशल टी-20 में लगाए हैं. गेल के बाद अगर कोई सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कीरेन पोलार्ड 506 छक्के लगाकर दूसरे नंबर पर हैं, तीसरे पर न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (408छक्के) हैं. इसके बाद वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ (351) और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (314) का नंबर आता है.