भारत-श्रीलंका वनडे : शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा पहला वनडे !

खबरें अभी तक। भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे धर्मशाला के शानदार स्टेडियम में खेला जाना है लेकिन यह रोमांचक मैच शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकता है.  रविवार को होने वाले इस मैच में मौसम बड़ी बाधा बन सकता है. एक तरफ तो बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है तो वहीं मौसम विभाग ने बर्फबारी की भी आशंका जताई है.

ये होगी मैच रूकने की वजह

सुबह 11:30 बजे ये मैच शुरु होगा, लेकिन मैच के बीच में बारिश बाधा डाल सकती है. स्थानीय मौसम विभाग की ओर से इस बात के संकेत दिए गए हैं कि रविवार को हिमाचल में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. यदि ऐसा होता है तो टीम इंडिया के फैंस का मजा किरकिरा हो जाएगा.

मौसम विभाग ने कही ये बात –

मौसम विभाग का कहना है कि, ‘पश्चिमी विक्षोभ 10 तारीख को उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके लगातार दो दिन तक सक्रिय रहने की संभावना है और इसकी वजह से हिमाचल प्रदेश में 11 और 12 दिसंबर को भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा 13 दिसंबर को भी मौसम खराब रह सकता है.’

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली इस वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआइ से आराम मांगा था. कोहली को आराम दिए जाने के चलते इस सीरीज़ में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. इस तरह की खबरें भी आ रही हैं कि कोहली ने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादी करने के लिए इस आराम की मांग की थी.