पुरानी पेंशन नीति की बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। महेन्द्रगढ़ के हुड्डा पार्क में सर्व कर्मचारी संघ संबंधित अखिल भरतीय राज्य कर्मचारी फैडरेशन के बैनर तले ज़िले के सभी विभागों में कार्यरत सैंकड़ो कर्मचारी एकत्रित हुए. जंहा उन्होंने नई पेंशन निति बंद करने तथा पुरानी पेंशन नीति की बहाली की अपनी मांग को लेकर भाषण बाजी करते हुए विचार विमर्श किया और शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के आवास पर ज्ञापन देने की योजना बनाई. फिर वे पुरानी पेंशन नीति की बहाली की अपनी मांग को लेकर अपने हाथो में बैनर लेकर जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए शहर में किया विरोध प्रदर्शन. जब वे प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री के आवास पर ज्ञापन सौंपने जा रहे थे और वे जब चौधरी देवीलाल पार्क के सामने पहुंचे तो पुलिस ने बैरिकेट लगाकर उनको रोक लिया जंहा इसी बीच बैरिकेट हटाने में कर्मचारियों व पुलिस में हल्की फुल्की नोक झोंक भी हुई.

फिर वे सभी कर्मचारी बिना ज्ञापन दिए ही  लौट गए और कर्मचारियों ने कहा कि अब चुनाव में सरकार के खिलाफ बटन दबाकर ही ज्ञापन देंगे.  सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान धर्मेन्द्र यादव ने बताया की यह सरकार कर्मचारी विरोधी है इस प्रदेश में पिछले 12 दिन से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर है लेकिन यह गूंगी बहरी सरकार सुनने को ही तैयार नहीं है. महेंद्रगढ़ में शिक्षा विभाग के कर्मचारी पिछले 155 दिन से धरना दिए बैठे है और शिक्षा मंत्री को उनसे मिलने का ही समय नहीं है और आज जब वे लोकतान्त्रिक तरीके से प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने जा रहे थे तब पुलिस बल इस्तेमाल करके हमें रोका गया है. इसलिए हम इसका बदला आने वाले लोकसभा चुनाव में लेंगे और उसको वोट देंगे जो हमारा ज्ञापन लेंगा.