उत्तरप्रदेश में वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी

खबरें अभी तक। उत्तरप्रदेश के श्रावस्ती में वन विभाग ने पूर्वी सोहेलवा जंगल के रामपुर कंपार्टमेंट में गब्बापुर के पास जंगल के बीच भारी मात्रा में सागौन की बोटे कैंटर पर लादी जा रही थी, देर रात गश्त पर निकली वन टीम को अवैध कटान की सूचना मिली, इस पर वनकर्मियों ने जंगल की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी, सुबह लकड़ी लदा कैंटर झाड़ी में खड़ा मिला, चालक समेत वाहन व लकड़ी को कब्जे में लिया गया है, आरोपी के विरुद्ध वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरसल जिले के वनकर्मियों को रेंज अफसर व वन दरोगा जंगल में गए तो देखा कि लकड़ी लदी कैंटर झाड़ी में खड़ा है। सागौन के 15 बोटे लदी थी। चालक तपसी को मौके से पकड़ा गया। वाहन के कागज देखने पर पता चला कि डीसीएम बहराइच जिले का है।