राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन, सीएम ने खेला गिल्ली डंडा, की बचपन की यादें ताजा

खबरें अभी तक। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आप जो नजारा देख रहे हैं यह सब राहगीरी है यहां पर मुख्यमंत्री से लेकर तमाम अधिकारी और स्कूली बच्चे आज चिंता मुक्त होकर खेलने में व्यस्त हैं खेले भी क्यों ना क्योंकि आज राहगीरी का दिन है जहां पर प्रदेश के मुखिया मनोहरलाल खुद लोगों के बीच दौड़ लगा रहे हैं और गिल्ली डंडा खेल रहे हैं सभी लोग हैरान थे अपने बीच मुख्यमंत्री को देखकर और हैरान भी थे कि हमेशा लाव-लश्कर में रहने वाले प्रदेश के मुखिया आज लोगों के बीच में किस तरह से खेलने में मस्त हैं

हरियाणा पुलिस की बात की जाए तो सदा सेवा सुरक्षा का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस ने राहगीरी ने जमकर लुफ्त उठाया कमान संभाली हुई थी DSP तान्या सिंह ने जो खुद लोगों के बीच जाकर राहगीरी खेल रही थी उन्होंने कहा कि हजारों की भीड़ ने साबित कर दिया है कि एक दिन जरूर होना चाहिए जिस दिन सभी लोग चिंता मुक्त होकर खेले और जमकर लुफ्त उठाएं आज राहगीरी में यह सब साबित हो गया है उन्होंने कहा कि हर 15 दिन बाद राहगीरी होगी।

एशिया के सबसे बड़े ब्रह्मसरोवर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राहगीरी में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहगीरी संडे यानी फन डे है। आज सभी लोग तनाव मुक्त होकर खेले क्योंकि राहगीरी प्रदेश के कई जिलों में चल रही है उन्होंने खुद कहा कि अब राहगीरी जिलों से निकलकर विधानसभाओं में भी जाएगी विपक्ष पर सवाल खड़े करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष राह गिरी पर राजनीति न करें क्योंकि सभी लोगों के लिए राह गिरी होती है इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए