राजीव जैन ने की पत्रकारों से खास बातचीत

खबरें अभी तक। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रेस एडवाइजर राजीव जैन ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत की उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पेंशन योजना लागू करके पत्रकारों का मान सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पांच लाख तक की मेडिकल बीमा पॉलिसी जारी कर दी जाएगी और बीस लाख रुपए की जीवन बीमा पॉलिसी पत्रकारों से फॉर्म सहमती फार्म भरवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की अनुमति उपरान्त हरियाणा सरकार ने पत्रकारों की सुविधाओं के लिए पूरे प्रदेश में मीडिया सेंटर खोले हैं और मीडिया सेंटर में जो कमियां हैं उन्हें दूर किया जाएगा।

राजीव जैन ने पत्रकारों को जानकारी दी कि मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार की हाउसिंग पॉलिसी का हरियाणा सरकार अध्ययन कर रही हैं और शीघ्र ही प्रदेश मीडिया कर्मियों के लिए हाउसिंग पॉलिसी की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि पत्रकार मान्यता  कमेटी का सरलीकरण किया जा रहा है और पत्रकारों को सुलभ तरीके से मान्यता दी जाएगी। प्रेस एडवाईजर ने तंज कसा कि भले ही इनेलो या कांग्रेस आज प्रदेश की जनता ने उन्हें नकार दिया है और वह अपना राजनीतिक अस्तित्व तलाश करने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। इनेलो को पानी पी पीकर कोसते हुए जैन ने कहा कि इनेलो जब सत्ता में होती है तो वो SYL का जिन्न बोतल में बंद कर देती है और जब वह सत्ता से बाहर होती है तो उसी जिन्न को बोतल से बाहर निकालकर सत्ता पाने का प्रयास करती है।