चाचा ने अपने भतीजे के किडनैप कर मांगी अपने भाई से फिरौती

खबरें अभी तक। बिजनौर में एक कलयुगी चाचा ने अपने भाई से जमीनी विवाद को लेकर अपने ही सगे भतीजे का अपरहण कर लिया और 50 लाख की फिरौती अपने ही भाई से मांग डाली। अपरहण के बाद पीड़ित पिता ने पुलिस से अपने बच्चे की बरामदगी की गुहार लगाते हुए थाने में तहरीर दी। एसपी बिजनौर ने बच्चे की बरामदगी को लेकर नजीबाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम बनाकर बच्चे को जल्द सकुशल बरामद करने के आदेश दिये थे। इसी कड़ी में बिजनौर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बच्चे को सकुशल बरामद करके चाचा और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

बिजनौर के थाना नजीबाबाद के मकबरा कस्बा के रहने वाले रईस अहमद का 8 वर्षीय मासूम बेटे असद को वादी के भाई मोहसिन ने बहला फुसलाकर 13 मई को अपरहण कर पहले अपने दोस्त शुऐब के घर पर ले गया। इसके बाद ये दोनों बच्चे को लेकर मेरठ से गोल्डन टेंपल ट्रेन से मुम्बई के लिये निकल गए। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी मोहसिन ने फोन कर अपने भाई से 50 लाख रुपयों की फिरौती की मांग की और रुपया न मिलने के एवज में बच्चे को मारने की धमकी दी। थाना नजीबाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम कोटा राजस्थान जीआरपी पुलिस की मद्द से बच्चे को कोटा स्टेशन पर बरामद कर लिया और दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।