इनेलो सांसद दुष्यंत चैटाला का कर्नाटक चुनाव को लेकर बयान

ख़बरें अभी तक। रोहतक- इनेलो सांसद दुष्यंत चैटाला आज रोहतक में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे, जहां उन्होंने कर्नाटक चुनाव को लेकर बयान दिया कि, कर्नाटक में चल रहा राजनैतिक घटनाक्रम संविधान की हत्या करने का प्रयास है, सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में हस्तक्षेप कर कोई फैसला लेना चाहिए. उन्होंने इस घटनाक्रम को कांग्रेस के साथ होना सही बताया, क्यों कि कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत होते हुए भी देवीलाल की सरकार नहीं बनने दी. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के विदेश दौरे को गर्मी की छुट्टियां बताया.

वहीं हरियाणा में सफाई कर्मचारियों के बेमुयादी हड़ताल पर जाने को उन्होंने सरकार को जगाने वाली कार्यवाही बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने ठेकदारी प्रथा खत्म करने व न्युनतम वेतन देने का वायदा किया था. लेकिन वह अपने वायदे पर खरी नहीं उतरी. अगर सफाई कर्मियों की मांगे नहीं मानी गई तो इनेलो व बसपा उनके समर्थन में सड़कों पर उतरेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने के बाद सफाई कर्मीयों की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विदेशी दौरे को उन्होंने गर्मी की छुट्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि औद्योगिक निवेश लेने के लिए विेदश गए थे, लेकिन संबंधित विभाग का कोई भी अधिकारी अपने साथ नहीं ले गए.