कर्नाटक मुद्दे को लेकर कांग्रेसियों ने फूंका BJP का पुतला

ख़बरें अभी तक। कर्नाटक के चुनाव के परिणामों के बाद कांग्रेस गठबंधन कर अपना दावा पेश करना चाहती थी लेकिन कर्नाटक के राज्यपाल ने अपना विशेषाधिकार प्रयोग करते हुए बीजेपी को मौका दिया और इस ही राजनैतिक उथलपुथल को लेकर कांग्रेसियों ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए बीजेपी का पुतला फूंका.

लेकिन हद तो तब हो गई जब आक्रोशित कांग्रेसियों ने देश के राष्ट्रपति एवं कर्नाटक के राज्यपाल पर भी अनुचित टिप्पणी कर डाली, कांग्रेसियों ने राज्यपाल की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्हें सिर्फ तनख्वाह वाले पद पर आसीन बता दिया.