नौवें दिन भी नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों का धरना जारी

ख़बरें अभी तक। झज्जर  में पिछले कई दिनों से अपनी मांगों के विरोध में जिलाभर की विभिन्न पालिकाओं में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल कर बैठे सफाई कर्मचारी का धरना 9वें दिन भी जारी  है. अब तक जिला प्रशासन द्वारा एक भी अधिकारी कर्मचरियों की बात सुनने तक नहीं पहुंचा है. कर्मचारियों का कहना है कि यदि सरकार उनकी बात नहीं सुनती है तो वह फिर इतना बड़ा उग्र आंदोलन खड़ा करेंगे कि सरकार को घुटनों के बल चलने को मजबूर कर देंगे.

वहीं काफी संख्या में एकत्रित हुए यह सफाई कर्मचारी अपने हाथों को उठा कर सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं और सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे है. नगरपालिका संघ के बैनर तले सभी सफाई कर्मचारियों को प्रधान आशीष ने सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा नेता कर्मचारी हित में बड़ी-बड़ी बातें किया करते थे, लेकिन सिंघासन क्या मिला इनकी भाषा ही बदल गई, उन्होंने कहा कि सत्ताधारी भाजपा के नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि जो कर्मचारी किसी पार्टी की सरकार बनवा सकते है तो वह सरकार को गिरा भी सकते है.