आरटीओ की कार्रवाई से ओवरलोडिंग वाहनों के चालकों में खौफ

खबरें अभी तक। प्रदेश सरकार ओवरलोडिंग वाहनों पर शिकंजा कसने की लाख कोशिश कर ले। लेकिन प्रदेश में ओवरलोडिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिस कारण सेकड़ों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। करनाल हरियाणा यूपी सीमा पर रोजाना सैकड़ों ओवेलोडिंग वाहन आर पार होते हैं। जिस कारण कई बार लम्बा जाम भी लग जाता है। लेकिन आज यूपी में आरटीओ विभाग द्वारा ओवरलोडिंग वाहनों पर अलग ही प्रकार की करवाई की गई। यूपी सीमा पर आरटीओ विभाग ने कई ओवरलोड ट्रकों के टायर किसी नुकीली चीज से फाड़ डाले और हवा निकाल दी, कई ट्रंको का जुर्माना किया गया। जिस कारण हरियाणा सीमा पर सैकड़ों ओवरलोड लगभग 400 से 500 के बिच ट्रक साईड किनारे सड़क पर ही खड़े हो गए। जिस कारण करनाल नगला मेघा चोक से लेकर यूपी बोर्डर तक लम्बा जाम लग गया और इस जाम से सैकड़ो वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक हमारी टीम ने खुद यूपी सीमा पर जाकर मौके की कवरेज भी की और वहां पर वाहन चालकों से बात भी की जिसमें उन्होंने अपनी बात हमें बताई और कुछ ने तो ये भी बताया की यूपी पुलिस यूपी सीमा पर रात को अपने कुछ दबंग लोग बुला लेती है और हमसे मारपीट करते हैं। वो लोग तोड़ फोड़ करते हैं। ट्रक के साथ और पैसे लेते हैं और ये ही नहीं जब हम यूपी बॉर्डर से कवरेज कर रहे थे तो इसी बिच में एक सफेद स्कोरपीयो गाड़ी में व्यक्ति आया और हमसे बद्स्लुखी भी करने लगा और पुलिस के सामने ही उल्टा हमारे कैमरे बंद करने को कहने लगा और  धमकी देने लगा की चुप चाप निकल जाओ वरना अच्छा नही होगा और यूपी बॉर्डर चेक पोस्ट बडोली पर खड़ी यूपी पुलिस चुप चाप देखती रही मिडिया से ब्द्स्लुखी हो रही थी और यूपी पुलिस चुप चाप खड़ी थी और उल्टा हमे वापस अपने एरिया में जाने के बारे में कहने लगी लेकिन आखिर कौन था। वो व्यक्ति जिसने हमसे ब्द्स्लुखी की और पुलिस क्यू चुप थी इससे यूपी पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई सवाल खड़े होते है लेकिन यूपी सीमा पर इस तरह से हो रही कारवाई की वजह से हरियाणा सीमा पर लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ता है।