बक्सर और पटना के बीच फ़ोर लेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू

खबरें अभी तक। बक्सर और पटना के बीच का सफ़र अब होगा और आसान । सिर्फ 2 घंटे में सफ़र होगा पूरा। बक्सर और पटना के बीच बनाने वाली फ़ोर लेन सड़क का निर्माण कार्य 14 मई से प्रारम्भ हो गया है। जिसका भूमि पूजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी चौबे और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने किया। इस प्रोजेक्ट में 90 करोड़ का बजट गंगा पुल निर्माण के लिए रखा गया है। जिसमें गंगा नदी पर बने वीर कुँवर सिंह पुल के समानांतर  दो लेन के पुल का निर्माण होना है।

केवल बक्सर और शाहपुर के बीच ही 130 पुलिया का निर्माण कार्य होगा । नए पुल के निर्माण के बाद पुराने पुल की मरम्मत कर इसे दुबारा जनता के लिए खोल दिया जाएगा। सड़क के लिए कुल 681.670 करोड़ का है। जिसमें कुल 48 किलोमीटर का फ़ोर लेन सड़क का निर्माण होना है।इसमें कई जगहों पर ज़रूरत के मुताबिक़ सड़क एलिवेटेड होगी ताकि वाहन एक ओर से दूसरी ओर बिना किसी परेशानी के जा सके और जाम की समस्या ना हो।