जारी रहेगा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ‘टेम्पल रन’

खबरें अभी तक। गुजरात चुनाव के दौरान अचानक से राहुल गांधी को अपने पंडित होने का ज्ञान आता है जिसके बाद से हर दिन वह किसी न किसी मंदिर के चक्कर लगाते नज़र आने लगे थे. इस प्रक्रम के बाद से लोगों में यह चर्चा बनी थी कि क्या चुनाव के बाद भी राहुल ऐसा ही कुछ करेंगे ,क्या राहुल बाद में भी मंदिरों में मत्था टेकते नजर आएंगे. इसका जवाब राहुल के अगले मंदिर दौरे से ही लगा सकते है.

राहुल गांधी पहले रणछोड़राय के मंदिर डाकोर जाएंगे और उसके बाद शामलाजी के मंदिर जाएंगे. दोनों ही मंदिरों में राहुल लगभग 15 से 20 मिनट रुकेंगे और पूजा अर्चना करेंगे. राहुल गांधी ने शुक्रवार को मोगल धाम मंदिर जो रानेसर में है, वहां जाकर देवी मां के दर्शन किए. राहुल गांधी ने 25 सितंबर को द्वारकाधीश के दर्शन करके द्वारका से ही कांग्रेस पार्टी के गुजरात चुनाव के प्रचार का बिगुल फूंका था. कांग्रेस ने अपने पूरे गुजरात चुनाव के प्रचार की रणनीति में राहुल के ना केवल मंदिर दर्शन का कार्यक्रम रखे बल्कि महाभारत और गीता का जिक्र राहुल के भाषण में भी कराया.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जगह-जगह पर कहा कि गुजरात का रण भी महाभारत के युद्ध के समान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और वह सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं जबकि बीजेपी के पास ताकत धन और सत्ता है.