ED ने लालू का मॉल बनाने का सपना किया चकनाचूर

खबरें अभी तक । लालू ने जबसे बीजेपी से दुश्मनी ली है और जब से लालू के बेटे ने मोदी की खाल उधड़वाने की बात बोली है तबसे लालू के लिए हर दिन परेशानिया आती ही जा रही है. आईआरसीटीसी होटल घोटाले के मामले में लालू परिवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना में उनकी तीन एकड़ जमीन अटैच कर दी. लगभग 45 करोड़ रुपये की पटना की इसी जमीन पर मशहूर माल बनाया जा रहा था.

यह जमीन राबड़ी और तेजस्वी समेत लालू के परिजनों के नाम पर है. आरोप है कि यह जमीन लालू परिवार को लीज पर होटल देने के बदले मिली थी. इस जमीन की पहले मालिक लीज पर होटल लेने वाली कंपनी ही थी. बाद में यह जमीन सरला गुप्ता के नाम पर आई और फिर लालू परिवार के पास.

इसके पहले इस घोटाले के मामले में लालू और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी. सीबीआई ने समेत कई अन्य लोगों के 12 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी.