अध्यापकों की कमी के चलते छात्र-छात्राएं भड़के, लगाया स्कूल गेट पर ताला

खबरें अभी तक। हरियाणा के रतिया के गांव अलीका के सरकारी स्कूल में अध्यापकों की कमी से छात्र-छात्राएं भड़के.  शहीद भगत सिंह नोजवान सभा के सरकारी स्कूल में 600 छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते है. जहां स्कूल में 22 अध्यापकों के पद हैं. जिसमें से केवल तीन ही अध्यापक नियुक्त हैं.

19 अध्यापकों के पद खाली है. छात्र-छात्राओं ने कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों और सरकार के समक्ष गुहार भी लगाई. लेकिन उसके बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया. जिससे गुस्साएं छात्र-छात्राओं ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया और उन्होंने चेतावनी दी की जब तक समस्या का समाधान नहीं होता तब तक वे स्कूल का ताला नहीं खोलेंगें.