तेज बारिश व ओलावृष्टि के दौरान बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत, 2 की हालत गंभीर

खबरें अभी तक। रविवार दोपहर बाद हुई बारिश व ओलावृष्टि के दौरान आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में परिजन घायलों को उपचार के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मृतक कैलाश मुरादाबाद का रहने वाला था और खातीवास गांव में मजदूरी का कार्य करता था।

रविवार सांय जिस दौरान बारिश हो रही थी, वह अपने साथियों के साथ खड़ा था। इसी दौरान आसमानी बिजली आकर उसपर गिर गई। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। वहीं गांव कबलाना में भी आसमानी बिजली गिरने से आजाद पुत्र रामानंद व जयभगवान पुत्र चतर सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों घायल व्यक्ति कबलाना गांव में राज मिस्त्री का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान आसमानी बिजली गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां जयभगवान पुत्र चतर सिंह निवासी कबलाना की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया। जबकि आजाद पुत्र रामानंद निवासी बेरी गेट झज्जर का नागरिक अस्पताल झज्जर में उपचार किया जा रहा है। आसमानी बिजली गिरने से जले इंवर्टर और बैट्री वहीं गांव तलाव में आसमानी बिजली गिरने से सूबेदार अजीत सिंह के घर में रखे इंवर्टर व बैट्री जल गए। गनीमत यह रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।