बुलंदशहर में आंधी-तूफान का क़हर, 3 लोगों की मौत

खबरें अभी तक। आंधी-तूफान के दौरान बुलंदशहर में आकाशीय बिजली के साथ सड़कों पर आंधी-तूफान का क़हर भी दिखने को मिला। 3 कैंटरों के साथ सड़क पर खड़े कई वाहन पलट गए और कैंटरों के नीचे कई कार और एक मोटर साइकिल भी आ गई। हादसे से एनएच 91 पर अफरा तफरी मच गई। यह हादसा बुलन्दशहर के एनएच 91 के दरियापुर में हुआ। बुलन्दशहर में आकाशीय बिजली से कई अलग-अलग जगह पर आग भी लग गई। सूत्रों के मुताबिक लाखों का हुआ है नुकसान होने की खबर है।
आंधी से कई जगह पेड़ भी टूट कर गिर गए। वहीं जनपद में आंधी तूफ़ान में तीन लोगों की मौत हो गई।
जनपद के अलग-अलग शहरों से आई बड़े नुकसान की ख़बर।
 
बुलंदशहर के अलग अलग थाना  क्षेत्र में तेज आंधी तूफान से अभी तक 1 छात्र सहित 3 लोगों की मौत की खबर है। बुलंदशहर के  नरसैना थाने के गांव नरेन्द्रपुर में 50 साल की गोविंदी  और जहांगीराबाद के अमरगढ़ में ससुराल आए 35 साल के रियाजुद्दीन की  व गुलावठी कोतवाली के गांव भटोना में 12 साल के छात्र सागर की दीवार गिरने से दबाकर मौत हो गयी है। कई पशुओं  के घायल होने की भी सूचना मिली है। रातभर बिजली सेवा ठप रही।