लड़की के सर पर पानी के जग से प्रहार, हालत बिगड़ने पर सर के ऑपरेशन की नौबत

खबरें अभी तक। रायबरेली जिले में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा-8 की एक लड़की के सर पर पानी के जग से प्रहार करने का मामला सामने आया है. लड़की की हालत बिगड़ने पर सर के ऑपरेशन की नौबत आ गयी. वहीं लड़की का इलाज 2 साल के लिए लगातार जारी है. पीड़ित लड़की के परिजनों ने बताया कि उनकी दो बेटियां है, जोकि एक ही कक्षा में है. परिजनों के मुताबिक विद्यालय के एक कार्यक्रम में उनकी पुत्री आसमीन के डांस करने से मना कर दिया था, जिससे गुस्साई प्रधानाध्यापक गीतांजलि ने पानी से भरा जग सर पर मार दिया, और घटना को उसकी बहन भी बया कर रही है.

परिजनों ने बताया कि बेहोशी की हालत में उनकी बेटी को विद्यालय वालों ने उन्हें सुपुर्ध कर दिया. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने उनकी बेटी का सिर का ऑपरेशन करने के बाद,इलाज के लिए कई सालों का कार्स बताया है, जिससे उनकी बेटी की जिन्दगी बर्बाद हो गई है. पीड़ित परिवार का आलम ये है कि वे अपनी बेटी का इलाज करवाने में असमर्थ है. परिजनों ने जिलाधिकारी सहित एसपी और बेसिक शिक्षा अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।