कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर का बयान, सफाई के कार्य में भ्रष्टाचार

खबरें अभी तक। सिरसा के चौटाला से 31 मई से लेकर 4 जून तक साईकिल यात्रा का दूसरा चरण किया जाएगा. पर्यावरण की सुरक्षा सरकारों के साथ-साथ हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है. जहां तक फरीदाबाद का सवाल है औद्योगिक नगर है लेकिन यही सच्चाई है की भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को जो वादा किया आज वह पूरा होता नजर नही आ रहा है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरूआत भी फरीदाबाद से की थी लेकिन आज फरीदाबाद की हालत बत से बत्तर है

हरियाणा की भी बात करे तो नैतिक तौर पर पर्यावरण और उद्योग विभाग में विरोधाभास दिख रहा है हितों का टकराव हो रहा है क्योंकि दोनों महकमे एक ही मंत्री के पास है । इतना ही नही प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है स्वयं कैबिनेट मंत्री अनिल विज यह बात कह चुके हैं कि मंथली बंधी हुई है अब किस-किस की मंथली बंधी हुई है इसका खुलासा वह स्वयं करें नहीं तो जल्द हम इसका खुलासा करेंगे . प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोल बाला है कानून व्यवस्था की स्थिति चरमराई हुई है । स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा पर्यावरण विभाग खस्ता हाल से गुजर रहे है और मुख्यमंत्री विदेश में बैगन तलाश रहे है