कालका-शिमला ट्रेक पर लोगों ने की सफाई अभियान की शुरुआत

ख़बरें अभी तक।  हिमाचल प्रदेश,  कालका- शिमला ट्रेक पर एक साथ 15000 लोगों ने सफाई अभियान की शुरुआत की है. राज्य के गवर्नर आचार्य देवव्रत और हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय करोल ने अब तक के सबसे बड़े सफाई अभियान की अगुआई की ओर खुद आम लोगों के साथ सफाई में भाग लिया. स्कूली छात्रों के अलावा विभिन्न विभागों ने भी लिया भाग.

लीगल सर्विस अथॉरिटी के आयोजक एवं मेंबर सेक्रेटरी प्रेम पाल रानटा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस लाइन पर 90 किलोमीटर कवर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस सफाई अभियान में 35 अलग-अलग विभागों के अलावा कोर्ट, स्कूली बच्चे, स्थानीय लोग एवं आर्मी के लोग भी शामिल हुए है. वहीं गवर्नर आचार्य देवव्रत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इसमें करीब 15000 लोग शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह प्रयास न केवल प्रदेश के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक संदेश देने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि इससे सफाई के साथ-साथ धरोहर को संजोए रखने में मदद मिलेगी.