विवाद में दो लोगों की हुई मौत, शहर में लगाई धारा-144

खबरें अभी तक। औरंगाबाद शहर के करंजा इलाके में देर रात मामूली विवाद के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प हुई। दोनों ओर से की गई फायरिंग और पथराव में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 पुलिस कर्मियों समेत 41 लोग घायल हो गए. उपद्रवियों ने पुलिस के 6 वाहनों में तोड़फोड़ की और कुछ दुकानों में आग लगा दी।

स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े। तनाव को देखते हुए शहर में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है और धारा 144 लगा दी गई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।