तीन दिन और बढ़ी निगम कर्मचारियों की हड़ताल

ख़बरें अभी तक। रोहतक- नगर निगम कर्मचारियों की 3 दिन से चली आ रही हड़ताल अब 3 दिन और चलेगी. सरकार के साथ कोई बातचीत नहीं होने की वजह से कर्मचारी नेताओं ने यह फैसला लिया है. 3 दिन से सफाई कर्मचारियों के भी हड़ताल पर होने की वजह से शहर में लगभग 300 टन कचरा सड़कों पर फैला हुआ है. यह अब सड़कों पर फैलकर दुर्गंध मार रहा है. नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री ने कहा कि कर्मचारियों से सरकार ने कोई बात नहीं की. अब 14 मई तक हड़ताल आगे बढ़ाई जा रही है. इसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर फैसला लेंगे.

वहीं शहर वासियों का सरकार के प्रति गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है उनका कहना है कि सरकार वोट मांगने आती है उनको जनता के लिया काम करना चाहिए. पूरे शहर मे सफाई व्यव्स्था खराब है. चारों तरफ कूड़े के ढेर नजर आ रहे है. बाजारों में भी कचरे के ढेर लगे हैं,  लेकिन प्रशासन पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सफाई करवाने का फैसला नहीं ले पा रहा है. वहीं, नागरिक सुविधा केंद्र के काउंटर लगातार बंद रहने से आधार कार्ड, पैन कार्ड, डोमिसाइल, आय व जाति प्रमाणपत्र जैसे काम अटके पड़े हैं. स्थिति बिगड़ने के बावजूद न तो मंत्री ग्रोवर के पास कोई वैकल्पिक इंतजाम हैं और न ही प्रशासन के पास. अधिकारियों ने ऑफिस में आना और फोन उठाना तक बंद कर दिया है. यही हालात रहे तो 14 मई तक शहर कचरे से भर जाएगा।