चंडीगढ़ एयरपोर्ट रनवे की मरम्मत के चलते कई उड़ानें रद्द

खबरें अभी तक। चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 12 और 31 मई के बीच किसी विमान का परिचालन नहीं होगा। इस दौरान एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत का दूसरा चरण शुरू होगा. चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीएचआईएल) के प्रवक्ता के मुताबिक रनवे के मरम्मत के दूसरे चरण का कार्य पूरा होने के बाद इसकी लंबाई मौजूदा 7,200 फीट से बढ़ाकर 10,400 फीट हो जाएगा.

मरम्मत का काम पूरा हो जाने के बाद अमेरिका, यूरोप समेत कई अन्य जगहों के लिए चंडीगढ़ से जाने वाले लंबी दूरी के विमानों के परिचालन में सुविधा होगी। सीएचआईएल के प्रवक्ता के मुताबिक, ‘इस दौरान चंडीगढ़ से किसी विमान का परिचालन नहीं होगा और 31 मई 2018 के बाद से हवाईअड्डा बंद नहीं होगा. गौरतलब है कि रनवे मरम्मत का पहला चरण 12 से 26 फरवरी तक चला था.