2 सीटों के लिए स्थगित किया गया है मतदान, 15 मई को आएंगे चुनावी नतीजे

खबरें अभी तक। कर्नाटक में 222 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होगा. 224 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 2 सीटों पर मतदान स्थगित कर दिया गया है. वोटों की गिनती के लिए 15 मई की तारीख तय की गई है. राज्य चुनाव पहले किए गए ज्यादातर ओपिनियन पोल सत्तारुढ़ कांग्रेस और बीजेपी को सत्ता के दो प्रबल दावेदार बता रहे हैं, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर (JDS) नतीजों के बाद किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है.

कुछ पोल राज्य में कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर आगे बढ़ता भी दिखा रहे हैं. कर्नाटक में 4 करोड़ 98 लाख  से अधिक मतदाता हैं जो 2600 से अधिक उम्मीदवारों के बीच से अपने प्रतिनिधियों का चुनाव कर सकेंगे.  इन मतदाताओं में 2 करोड़ 52 लाख से अधिक पुरुष, करीब 2 करोड़ 44 लाख महिलाएं और 4 हजार 552 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.