हिमाचल में कल फिर कई स्थानों पर होगी बारिश

ख़बरें अभी तक। शिमला- हिमाचल में मौसम का मिज़ाज एक बार फिर बदलने वाला है. हिमाचल में एक हफ्ते से हो रही बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों का हाल बेहाल है. इसी बीच एक बार फिर प्रदेशवासियों को आने वाले दिनों भी भारी बारिश के लिए तैयार रहना होगा. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में पश्चिमी हवाओं के सक्रिय होने से मौसम के तेवर कड़े रहेंगे। 12 मई से प्रदेश में पश्चिमी हवाएं एक बार फिर से सक्रिय होंगी, इससे प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी. 14 मई को पश्चिमी हवाओं का रुख कड़ा होगा और तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. वहीं इस बार मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है।

जहां बारिश और धूप के कारण राज्य के तापमान में भी अस्थिरता बनी हुई है. वहीं बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं मौसम विभाग की मानें तो बारिश यह क्रम 16 मई तक जारी रह सकता है।