एक शादी समारोह के दौरान पाकिस्तानी सेना ने चलाई गोलियां

खबरें अभी तक। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार रात को पाकिस्तान ने एलओसी पर एक गांव में शादी समारोह के दौरान फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक गांव वाले की मौत भी हो गई है। पाकिस्तान का इस तरह भारतीय नागरिकों को निशाने पर लेना उसकी कायरता को दर्शाता है।

गुरुवार को LoC पर मालती गांव में शादी समारोह के दौरान पाकिस्तानी सेना ने स्नाइपर से गोलियां दागी। इसमें मोहम्मद इकलाख़ नाम के शख्स की मौत हो गई है। आपको बता दें कि मालती गांव पुंछ जिले में है।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही कुपवाड़ा जिले में पाकिस्तान की ओर से सीज़फायर उल्लंघन किया गया था। जिसमें भी एक महिला काफी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पाकिस्तान ने केरन सेक्टर में फायरिंग की थी, इसमें रिहायशी इलाकों के काफी लोग चपेट में आ गए थे।