पैदल मार्च करते हुए पुलिस ने काटें चालान

खबरें अभी तक। झज्जर पुलिस ने शहर से वाहनों के अतिक्रमण के लिए एक सराहनिय कदम उठाया है. पुलिस ने शहरभर में पैदल मार्च करते हुए करीब 20 दुकानों के चालान काटें. इस अभियान के तहत आज पुलिस प्रशासन ने शहर में सड़क पर रेहड़ी लगाने वालों, दुकानदारो और सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वालो को सबक सिखाया और उनके भी चालान काटे.

आम जनता को काफी समय से जाम की परेशानी से दो-चार होना पड़ता था और इन परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए ये अभियान चलाया गया. वही दुकानदारों को भी सड़क पर दुकान का सामान ना रखने की सख्त हिदायत दी गयी. झज्जर सदर प्रभारी एस एच ओ सोमबीर ने कहा कि आम जन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस अभियान को पुलिस प्रशासन की ओर से चलाया गया है। अतिक्रमण के हटने से आम जन को राहत की सांस मिलेगी और जाम से निपटने में भी सहायता मिलेगी।