रामबिलास शर्मा के H.S.S.C के जातीगत सवाल पर तीखे तेवर

खबरें अभी तक। सूबे के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा के H.S.S.C के जातीगत सवाल पूछे जाने पर तेवर तीखे दिखे. उन्होने मीडिया से मुताबिक होते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में H.S.S.C के पेपर में जातिगत सवाल पूछे जाने पर रोष है. उन्होनें कहा कि इस मामले में गहनता से जांच करवाई जा रही है जो भी इश मामले में संल्पित होगा उस पर कड़ी कारवाई होगी.

साथ ही रामबिलास शर्मा ने इनेलो-बसपा गठबंधन को बेमानी करार देते हुए और साथ ही उनके जेल भरो आंदोलन को भी नौटंकी करार दिया. इसी के साथ हुड्डा की रथयात्रा पर भी रामबिलास बोले और सीधा कांग्रेस से प्रश्न पूछ डाला कि किस हैसियत से हुड्डा ये रथयात्रा निकाल रहे है न ही हुड्डा कांग्रेस के अध्यक्ष है न ही विधायक दल के नेता.

रामबिलास शर्मा ने इस यात्रा को भ्रांती यात्रा करार दिया और मंडी में बारिश में भीगे अनाज पर बोलते हुए रामबिलास शर्मा ने कहा कि जल्द ही नुकसान का आंकलन किया जाएगा और लापरवाह अधिकारीयों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.