बिहार सरकार का SC-ST छात्रों को तोहफा, UPSC पीटी पास करने पर देगी 1 लाख रुपये

ख़बरें अभी तक। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में SC-ST छात्रों को लेकर फैसला लिया गया. जिसमें बिहार सरकार ने UPSC और BPSC की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में पास होने वाले एससी और एसटी छात्रों को एक लाख और 50 हजार रुपये देगी। इस फैसले की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर लगी। इस बैठक में एससी/एसटी छात्रों को आर्थिक मदद सहित कई प्रस्‍तावों को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि कैबिनेट ने राज्य के सभी एससी/एसटी के परिवारों को बिहार महादलित विकास मिशन की योजनाओं का लाभ देने की मंजूरी दे दी है।

मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि कैबिनेट ने मुख्यमंत्री एससी एवं एसटी छात्रावास अनुदान योजना के अंतर्गत हॉस्टलों में रहकर पढ़ाई कर रहे एससी/एसटी छात्रों को 1000 रुपये प्रति महीने की दर से छात्रावास अनुदान का लाभ देने को भी मंजूरी दी गई है। बिहार कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में राजगीर मलमास मेले को राजकीय दर्जा देने का निर्णय लिया गया।  इसके अलावा बैठक में पूर्णिया में 63.29 करोड़ की लागत से सीमेन बैंक की स्थापना और इंजीनियर के 577 पदों के सृजन के लिए मंजूरी प्रदान की गई।