अमित शाह ने लोकसभा चुनाव समय से पहले कराए जाने से किया इनकार

खबरें अभी तक। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा चुनाव समय से पहले कराए जाने से इनकार किया है। इसके साथ ही अगले साल से लोकसभा और राज्यों के चुनाव एक साथ कराए जाने को लेकर भी राजनीतिक सर्वसम्मति की बात कही है।

लोकसभा चुनाव अगले साल होने हैं, ऐसे में कहा जा रहा था कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव भी साथ में ही कराए जा सकते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ चुनाव कराए जाने की वकालत कर चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा, ”प्रधानमंत्री ने एक साथ चुनाव कराए जाने का विचार देश के सामने रखा है और इस पर चर्चा की बात कही है। यह तब ही हो सकता है जब कानून बने और सभी पार्टियां सहयोग करें। चुनाव आयोग को भी इस पर विचार करना होगा”।

अमित शाह ने कहा, अगर कल सभी पार्टियां इसके लिए तैयार हो जाती हैं तो यह कल हो सकता है। यह जनप्रतिनिधित्व कानून में संशोधन से ही संभव है, जो सिर्फ संसद में ही हो सकता है। इसे चोरी छिपे नहीं किया जा सकता।