ईदगाह और मस्जिदों में अदा की जाए नमाज- हिंदु संगठन

ख़बरें अभी तक। गुरुग्राम- सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा करने पर कई हिन्दू संगठनों ने एतराज जताया है मामले को करीब 2 हफ्ते बित जाने के बाद भी मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं हिन्दू संगठनों ने आज प्रेस कॉन्फेंस कर मुख्य मंत्री का धन्यवाद किया और जिला प्रशासन को उचित कदम उठाने के लिए आग्रह किया गया है ।

हिन्दू संगठनों का कहना है जो लोग बाहर से आये हुए है उनकी वेरिफिकेशन होनी चाहिए अगर किसी को सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा करने पर आपत्ति है तो नमाज मस्जिद व ईदगाह में पढ़ी जानी चाहिए।

वहीं जिला प्रशासन दोनों समुदाय के लोगों से ताल मेल कर मामले का हल निकालने की कोशिश की जा रही हैं। वहीं मुस्लिम संगठन ने आज पुलिस कमिश्नर से मीटिंग की और दोनों की तरफ से मामला सुनने के बाद पुलिस कमिश्नर कहा कि शुक्रवार से पहले इसका समाधान निकाला जाएगा। दोनों संगठनों के लोगों को लेकर कमेटी बनाकर मामले को शांति पूर्वक निपटाने की कोशिश जिला प्रशासन कर रहा है। वहीं हिन्दू संगठनों का कहना है कि अगर जिला प्रशासन सार्वजनिक स्थानों पर अदा की जा रही नमाज पर अंकुश नहीं लगता तो उसका विरोध किया जाएगा ।