पंचकूला: अस्पताल में हंगामा करने वाली महिला डॉक्टर सस्पेंड

खबरें अभी तक। पंचकूला में एक सरकारी अस्पताल में जहां लोग अपनी बीमारी से परेशान होकर अपना इलाज करवाने जाते हैं। वहीं  इस अस्पताल का एक वीडियो पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहा है, वीडियो में अस्पताल की महिला डॉक्टर शराब के नशे में धुत यहां आने जाने वाले मरीजों से बदतमीजी करती दिखाई दे रही है। अब भला जिंदगी देने वाला डॉक्टर ही जब खुद अपने होशो हवास में न हो तो वो भला किसी की जिंदगी क्या बचाएगा। अस्पताल में आने वाले मरीजों ने बताया कि जब वह हस्पताल में अपने परिजनों को इलाज के लिए ले कर आये तो महिला डॉक्टर बुरी तरह नशे में धुत थी, और उनसे बोला तक नहीं जा रहा था।

नशे में धुत महिला डॉक्टर से जब पत्रकारों ने बातचीत करने की कोशिश की तो वह उल्टा पत्रकारों पर ही बरस पड़ी और बजाए की शर्मिंदा होने के उन्हें ही भला बुरा कहने लगी। महिला डॉक्टर के इस हाईवोल्टेज ड्रामे की जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को लगी तो उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए आलाधिकारियों को जांच के आदेश दिए।  प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के डीजी हेल्थ ने मामले की जांच की तो महिला डॉक्टर दोषी पाई गई। जांच के बाद तुरंत महिला डॉक्टर को सस्पेंड करने के आदेश जारी करके उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।