हरियाणा के साथ लगते सिरमौर के इलाकों को मिलेगा पेयजल

ख़बरें अभी तक। सिरमौर के हरियाणा के साथ लगते इलाके अब पेयजल तथा सिंचाई सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। हरियाणा में सिरमौर के कई इलाकों के साथ लगते आदि बद्री में हरियाणा सरकार एक बांध बनाने जा रही है। इस प्रस्तावित बांध का काफी जल सिरमौर के इलाकों में भी संग्रहित किया जाना है। इसी को चलते एक एम ओ यू  दोनों सरकारों के बीच बना है जिसके तहत हरियाणा सरकार जिला के प्रभावित इलाकों में जहां पेयजल, सिंचाई उपलब्ध कराएगी वहीं सड़कों और पुलों की मरम्मत का खर्च भी उठाएगी।

यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने दी और बताया कि प्रभावित क्षेत्र अधिकतर सरकारी क्षेत्र में है फिर भी सभी को सुविधा दी जाएगी। डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि जिला में मातर गांव के साथ की मन्त्रा माता मंदिर है वहीं से आगे बांध निर्माण प्रस्तावित है जिस में हिमाचल के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है और बांध के बनने से सिरमौर जिला के सीमांत ग्रामीण इलाकों को भी लाभ मिलेगा।