कुशीनगर: स्कूली टेंपो पलटने से 13 बच्चों की मौत, 8 घायल

ख़बरें अभी तक। कुशीनगर के कसया थाने के मल्लूडीह के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 28  पर टेंपो पलट जाने से 13 बच्चें मौत हो गई और 2 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी बच्चें कसया थाने के सपहा रोड़ पर स्थिति नवजीवन मिशन स्कूल के है। जांच से बचने के लिए बच्चों को एक टेंपो में ठूसकर घर भेजा रहा था। वहीं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर तथा कसया निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

कुशीनगर में दुदही रेलवे स्टेशन के पास मानव रहित ढाले पर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में स्कूली टेपों के आ जाने से 13  बच्चों की मौत हो गई। हादसे के बाद प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन प्राईवेट स्कूलों पर बेहद सख्त है। बावजूद इसके निजी विद्यालय सुधरने का नाम नहीं ले रहे है और मनमानी तरीक़े से स्कूलों को संचालित कर रहें हैं। नवजीवन मिशन स्कूल की जांच करने के लिए आज शाम को करीब 3 बजे जब जिला विद्यालय निरीक्षक व एसडीएम कसया पहुंचे तो विद्यालय के जिम्मेदार लोग बच्चों को टेंपो मे ठूस कर घर भेजना शुरू कर दिए। इन्हीं में से एक टेंपो 25 बच्चों को ठूस कर एन एच 28  के रास्ते जा रही थी और कसया थाने के मल्लूडीह के पास बच्चों से भरा टेंपों पहले ट्रक से सट गया फिर लहराते हुए हाईवे पर पलट गया। जिसमें 13  बच्चों की मौत हो गई और 8 बच्चों को गंभीर चोटें आई है। उधर जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने विद्यालय को सील कर दिया है।