भाजपा विधायक ने फोड़ा कमीशन खोरी का लेटर बम 

ख़बरें अभी तक। विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने नगर निगम आगरा में कमीशन खोरी को लेकर एक लेटर सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के गवर्नर, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, और नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना को लिखा है। इस लेटर बम के जरिए भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने आरोप लगाया है कि नगर निगम आगरा में बिना किसी कमीशन खोरी के कोई भी निर्माण कार्य नहीं होता है। उन्होंने सीधे तौर पर नगरायुक्त अरूण प्रकाश पर 27 फीसदी कमीशनखोरी का आरोप लगाया है। भाजपा विधायक के मुताबिक, इस 27 फीसदी कमीशन में नगरायुक्त अरूण प्रकाश का 5.5 फीसदी, चीफ इंजीनियर का 4.5 फीसदी और जेई, एई और और अन्य का दो-से पांच फीसदी तक कमीशन तय है। इस कमीशनखोरी के बिना किसी भी ठेकेदार का कोई भी पेमेंट नहीं होता है।

विधायक ने अपने लेटर बम के जरिए नगर निगम में कमीशन खोरी बंद करने और भ्रष्ट नगरायुक्त को हटाने की मांग की है। बता दें कि पूरा विवाद उस वक्त खड़ा हुआ, जब विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों की शिला पट्टिका में उनका नाम नहीं लिखा जा रहा है। जबकि उनके द्वारा ही शासन से विकास कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत कराई गई है। शिला पट्टिकाओं पर नगरायुक्त, मेयर, अपर नगरायुक्त और पार्षदों के नाम लिखे जा रहे हैं, मगर विधायक के नहीं। बस इन्हीं आरोपों के बाद से भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने नगर निगम आगरा में व्याप्त भ्रष्टाचार की कलई खोलने के लिए मोर्चा खोल दिया। उन्होंने सीएम को लिखे पत्र में साफ आरोप लगाए हैं कि नगर निगम आगरा में बिना रिश्वत खोरी और कमीशनखोरी के कोई भी काम नहीं होते हैं। जाहिर सी बात है कि न खाउंगा और न खाने दूंगा की तर्ज पर भाजपा विधायक ने अपने सीएम योगी आदित्यनाथ से भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग बुलंद की है।