प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर उमेद लोहान ने दिया धरना

खबरें अभी तक। हरियाणा जन चेतना मंच के अध्यक्ष उमेद लोहान ने नारनौंद में धरना देकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध जताया. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर लोहान ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. लोहान ने तहसीलदार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन देकर प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की.

धरने को संबोधित करते हुए उमेद लोहान ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है. प्रदेश सरकार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल रही है और प्रदेश में जंगलराज जैसे हालात हो गए हैं. दिन-दहाड़े लूट, चोरी, हत्या, बलात्कार, अपहरण जैसी घटनाएं हो रही हैं लेकिन पुलिस प्रशासन व सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.