जेई की परीक्षा में ब्राह्मण जाति पर पूछे गए सवाल पर बवाल

खबरें अभी तक। पंचकूला HSSC  में जेई की परीक्षा में ब्राह्मण जाति को लेकर पूछे गए सवाल का मामला जोरों पर है. दरअसल HSSC में जेई के परीक्षा में एक सवाल पुछा गया कि सुबह के समय किसको देखना अशुभ नहीं होता है. जिसमें काले ब्राह्मण न देखना और ब्राह्मण लड़की को देखना ऑप्सन के रूप में दिया गया.

जिसको लेकर ब्रह्मण समाज की ओर ये आरोप लगाया जा रहा है कि उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है. वहीं मामले को ले कर  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चैयरमेन भारत भूषण भारती ने कहा कि जल्द ही मामले की पूरी जांच की जाएगी और जो भी दोषी होंगे उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.