जिन कर्मचारीयों के लिए बने भवन वही भाड़े के मकान में क्यों रह रहे हैं

खबरें अभी तक। झारखंड में जिस विभाग के लिए लाखों रुपये का भवन बनकर तैयार है, उस भवन में कर्मचारी नहीं रहते. बल्कि ऑफिस के कर्मचारी भाड़े के मकान में रह रहे हैं. ये कार्यालय गुमला जिला वाणिज्य कर विभाग की है. जहां करीब चार साल पहले इस भवन को बनाया गया था. लेकिन भवन बनाए जाने के बावजूद भी कार्यालय को कहीं और शिफ्ट कर दिया गया. जहां कार्यालय भवन का किराया चालीस हजार रुपये है.

वाणिज्य कर पदाधिकारी का कहना है कि भवन में कुछ टेक्नीकल कार्य नहीं हुआ है, जिसके कारण वे वहां नहीं जा रहे हैं. वहीं वाणिज्य अधिकारी ने भवन का निर्माण जिला मुख्यालय से बाहर होने कों महत्वपूर्ण बताया. जिले के वाणिज्य कर विभाग को हर साल पांच करोड़ के आस-पास सरकार को राजस्व दिया जाता है बावजूद इसके इस भवन की व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी जरा भी गंभीर नही है.