बिगड़े मौसम को देख बढ़ी किसानों की चिंता

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में बिगड़े मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। पहाड़ी क्षेत्रों में गेहूं की फसलें पककर कटने को तैयार खड़ी। ऐसे में यदि बारिश होती है तो किसानें को काफी नुकसान होगा। तेज आंधी से पक चुकी गेहूं टूट कर खेतों बिछ जाएगी और इसके बाद बारिश से गेहूं का दाना खराब हो जाएगा।

पहाड़ी क्षेत्र शिलाई के अंतर्गत तमाम पंचायतों के गांव में मौसम खराब होने से किसानों को अपनी गेहूं की कटी हुई फसल की चिंता सता रही है। बाली गांव के किसानों का कहना है इन्हीं फसल से वो अपने पूरे साल का गुजारा चलाते हैं और अगर बार-बार ऐसी बारिश होती रही तो हमारी फसलें बर्बाद हो जाएगी।