बीजेपी किसान मोर्चा की बैठक में बीजेपी प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने शिरकत की

खबरें अभी तक। हिमाचल के बिलासपुर के स्वारघाट कस्बे में नैना देवी मंडल बीजेपी किसान मोर्चा की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की. वहीं बैठक की अध्यक्षता किसान मोर्चा के मंडलाध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की. बैठक के दौरान रणधीर शर्मा ने कहा किसानों को जैविक खेती की तरफ आगे बढ़ना चाहिए. ताकि किसानों के खेतो में उगने वाला अनाज स्वास्थ्यवर्धक बना रहे.

प्रदेश बीजेपी रणधीर शर्मा ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा द्वारा बीस मई से 30 जून तक हर बूथ पर 10-10 नये सदस्य बनाये जायेंगे और सभी सदस्य किसान प्रहरी की भूमिका निभायेंगे और कहा केन्द्र की मोदी सरकार ने किसानों को डिजिटल और हाईटेक जानकारी देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय किसान चैनल शुरू किया है.

इसके अलावा किसानों को सुविधाएं प्रदान करने  के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सिंचाई योजना भी शुरू की गई है. रणधीर शर्मा ने कहा प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा किसानों के लिये सौर बाड़ लगाने का भी प्रावधान किया गया है.