प्रधानमंत्री मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ का सपना होगा साकार

खबरें अभी तक। मेक इन इंडिया के सपने को सच करने के प्रयासों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी काफी प्रयासरत है। इसी के साथ साथ प्रदेश सरकारें भी इस सपने को साकार करने में हिस्सेदारी निभा रही है। हरियाणा प्रदेश की अगर बात की जाए तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी उज्ज्वला योजना की शुरुआत पर देश में की है और लक्ष्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा इस योजना के तहत लोगों को लाभ मिल सके।

कुछ सालों पहले की बात की जाए तो देश में लोगों को खाना बनाने के लिए और चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी एवं कोयले का इस्तेमाल किया जाता था धीरे-धीरे समय बीतता गया और इस में भी परिवर्तन आया हरियाणा प्रदेश की अगर बात की जाए तो सरकार ने महिलाओं को सुविधा देने के लिए उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई और गांव गांव में एलपीजी कनेक्शन पहुंचाने के प्रयास किए गए ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ ले सके।